शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने शिमला के ऐतिहासिक टाउन हाल में हाई एंड कैफे पर लगाई रोक हटा दी है अब दोबारा से नगर निगम के टाउनहाल में हाई एंड कैफे शुरू होगा। वीरवार को न्यायधीश त्रिलोक चौहान और न्यायधीश राकेश कैथला की अदालत में इस पर सुनवाई हुई। जिसमें याचिका कर्ता की ओर से इस पर अपनी याचिका वापिस ले ली जिसके बाद हाईकोर्ट ने हाई एंड कैफे को शुरू करने की अनुमति दे दी है।
एडवोकेट जनरल अनुप्रत्न ने कहा कि टाउन हॉल का 8 करोड रुपए जीर्णोद्धार पर खर्च गए थे । इस भवन में तत्कालीन सरकार ने और कोर्ट के आदेश के पश्चात एक हाई एंड कैफे खोलने का प्रपोजल बनाया गया था और वह प्रपोजल ग्राउंड भी उतारा और हाई एंड कैफे खोला गया था कि है लेकिन इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई जिसमे कहा गया आवंटन गलत हुआ है ।कोर्ट ने कैफे बन्द करने के आदेश दिए थे। इस पर हाईकोर्ट में सुनवाई होती रही और आज हाईकोर्ट में याचिका कर्ता द्वारा दलील देने के बाद अपनी याचिका को वापिस लिया गया।अब टाउन हॉल में कैफे खुलने का रास्ता साफ हो गया है।
कोर्ट ने खोलने की अनुमति दे दी है।