शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा कांग्रेस के चुनावी वादों को लेकर लगाए गए आरोपों पर विधानसभा उप मुख्य संचेतक केवल सिंह पठानिया ने पलटवार किया है और नेता प्रतिपक्ष के आरोपो को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो 10 गारंटिया दी थी उसमें से 7 पूरी कर दी है और अन्य गारंटियों को भी सरकार पूरी करेगी उन्होंने कहा कि हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार काम कर रही है । कांग्रेस ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है और यह बिजली उन्हें दी जाएगी जो निर्धन है । मुख्यमंत्री द्वारा 1 जनवरी को 125 यूनिट बिजली जो मुफ्त मिल रही थी उसे छोड़ने का ऐलान किया और जो साधन संपन्न लोग हैं उनसे भी बिजली मिल रही सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी जिसके बाद काफी लोग सामने आए और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने भी अपनी बिजली पर मिल रही सब्सिडी छोड़ दी है।
वहीं केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल को आर्थिक मदद देने को लेकर केवल सिंह पठानिया ने भाजपा पर निशाना सदा और कहा कि केंद्र से जो सहयोग हिमाचल को मिलना चाहिए था वह नहीं मिल रहा है आपदा में भी हिमाचल को कोई विशेष पैकेज केंद्र सरकार द्वारा नहीं दिया गया है।
वही मुख्यमंत्री के कांगड़ा शीतकालीन प्रवास को लेकर केवल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह 15 जनवरी से शीतकालीन प्रवास पर कांगड़ा पर आ रहे हैं उनके प्रवास को लेकर तैयारियां पूरी है और मुख्यमंत्री विधानसभा का दौरा भी करेंगे और कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।