शिमला। जिला लाहौल स्पीति में रविवार को एक बार फिर से बर्फबारी का दौर जारी हो गया है। तो वही लाहौल स्पीति पुलिस ने भी लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके अलावा जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला में भी हल्की बर्फबारी हो रही है और बर्फबारी का मजा लेने के लिए सैलानी मनाली से सोलंग नाला पहुंच रहे हैं। ऐसे में अटल टनल के माध्यम से सैलानी फिलहाल लाहौल की ओर जा रहे हैं। अगर बर्फबारी ज्यादा होती है तो सैलानियों की आवाजा ही को रोक दिया जाएगा। रविवार सुबह से ही लाहौल स्पीति में बर्फबारी का दौर जारी है। जिसके चलते पूरे इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं। वहीं बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड भी हो गई है। हालांकि लाहौल घाटी में अभी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही सामान्य है। ऐसे में अगर बर्फबारी ज्यादा होती है तो वाहनों की आवाजाही भी रुक सकती है।
लाहौल स्पीति में बर्फबारी तेज हो गई है और वाहनों के फिसलने का भी खतरा बना हुआ है। ऐसे में स्थानीय लोगों से आग्रह है कि वह जरूरी काम के चलते ही अपने घरों से बाहर निकले। इसके अलावा अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल तक सैलानियों को आने दिया जा रहा है। अगर बर्फबारी ज्यादा होती है तो सभी सैलानियों को वापस मनाली भेज दिया जाएगा। हालांकि अब कुल्लू में मौसम साफ होने लगा है.