ऊना। अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने जिला के सभी भू-मालिकों से जमीन से संबंधित खातों को स्वेच्छा से आधार कार्ड के साथ लिंक करने का आग्रह किया है। इस प्रक्रिया के लिए जिलावासी संबंधित पटवारी हल्का से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान आधार से लिंक मोबाइल नम्बर अवश्य साथ रखें ताकि जमीन को आधार से लिंक करते समय पंजीकृत मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को दर्ज करने में आसानी रहे।