कुल्लू । उपायुक्त ने तांदी गांव में विशेष राहत पैकेज का स्वीकृति पत्र प्रदान किया । गत दिनों बंजार के तांदी गांव में आगजनी की घटना के। पश्चात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस गांव का दौरा कर प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की थी।
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने आज तांदी गांव के प्रभावितों के लिए अधिसूचित विशेष राहत पैकेज का स्वीकृति पत्र प्रभावितों को प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि विशेष राहत पैकेज की पहली किश्त सोमवार तक प्रभावितों खाते में आ जाएगी तथा पूरी राशी तीन किश्तों में प्रदान की जाएगी। इसके अन्तर्गत राहत में सात लाख की राहत राशि दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि पीडी हिम ऊर्जा यहां आकर सोलर प्लांट के लिए उपयुक्त जगह का मुआयना करेंगे। इसके लिए 1हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता रहेगी।
पानी के टैंक के लिए भूमि उपलब्ध होने पर बड़े टैंक का निर्माण किया जाएगा उन्होंने गांव वालों को सुझाव दिया कि भविष्य में
ड्रेनेज के लिए खुली नालियों का निर्माण करें तथा घरों के बीच मैं भी अच्छी खासी दूरी बनाए रखें ।
उन्होंने कहा कि 5 हज़ार प्रति माह के हिसाब से छः महीने के किराए की अधिसूचना भी सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। इसके लिए सभी आवश्यकता अनुसार आवेदन करें ।
इस अवसर पर एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां, एसडीएम पंकज, तहसीलदार नरेंदर, टीसी महंत आदी उपस्थित थे।