मंडी। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सेवानिवृत्त कर्मचारी मंडी इकाई की बैठक स्वरूप सिंह गुलेरिया, प्रधान मंडी इकाई की अध्यक्षता में जिला कार्यालय मंडी में संपन्न हुई। मंडी इकाई के महासचिव कृष्ण चंद शर्मा ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और सबकी सहमति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए:
पेंशन का पीपीओ जारी करने का अनुरोध
यह निर्णय लिया गया कि बैंक प्रबंधन से अनुरोध किया जाएगा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ट्रस्ट द्वारा दी जाने वाली पेंशन के लिए पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) जारी किया जाए।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अधिकारों पर चर्चा
बैठक में विस्तार से चर्चा हुई कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बैंक को इस प्रतिष्ठित स्थिति में लाने में अभूतपूर्व योगदान रहा है। तथापि, यह एक चिंता का विषय है कि बैंक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके हर छोटे-बड़े अधिकार के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ता है। इस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बैंक प्रबंधन से अनुरोध किया जाए की सेवानिवृत्त कर्मचारियों के उचित अधिकारों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करे। यह प्रस्ताव राज्य इकाई को आगामी आवश्यक कार्यवाही के लिए भेज दी जाए