शिमला। 55वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष चिरंजी लाल कश्यप ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और कांग्रेस सेवादल की टुकड़ी ने ध्वजरक्षक दीनू रही की अगुवाई में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता आनंद कौशल, अनिता वर्मा, गीतांजलि भागड़ा,राज कुमार शर्मा, वेद प्रकाश ठाकुर, वीरेंदर जसवाल, विनोद ठाकुर बिट्टू, प्रकाश कन्याल, विनय कुमार, पूरन चंद, कांग्रेस सेवादल के सदस्य कृष्णा जरयाल, नरेश कुमार, हमीदा, मनोज संख्यांन, देवेन्द्र कुमार रतन, गोपाल ठाकुर, अनिल ठाकुर भूरा सहित कांग्रेसजन शामिल हुए।