SHIMLA.15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में निर्वाचन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय समारोह मनाया गया। जिसमें राज्यपाल हिमाचल शिव प्रताप शुक्ल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान राज्यपाल ने मतदान की शपथ दिलाई और विशेष मतदाताओं व मतदान के लिए बेहतर काम करने वालों को सम्मानित किया।इस दौरान राज्यपाल ने भांग की खेती को कैबिनेट से मिली मंजूरी पर इसके केवल औषधीय प्रयोग के साथ ही प्रदेश में दवाओं के सेंपल फेल होने पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार को सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हिमाचल के 55वें पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल वासियों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण हैं। सभी मिलजुल कर काम करें। वहीं राज्यपाल ने मतदाता दिवस को लेकर कहा कि नए मतदाता बने हैं और जो इस प्रक्रिया में योगदान देते हैं उनके लिए शुभ कामनाएं। निर्वाचन आयोग एक स्वतंत्र आयोग है इतने बड़े लोकतंत्र में निष्पक्ष चुनाव करवाने का भारत से बाहर भी लोगों ने ने सराहना की हैं। सभी लोगों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
वहीं भांग की खेती को कैबिनेट से मिली सैद्धांतिक मंजूरी को लेकर राज्यपाल ने कहा कि एक समय पर हिमाचल प्रदेश को मलाणा को लेकर गर्व था विदेशों तक इसकी चमक थी लेकिन आज इस चमक के नशे के कारण नौनिहालों को खोना पड़ रहा हैं। ऐसे में भांग का केवल औषधीय उपयोग हो इस बात पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। हिमाचल में दवाओं के सेंपल लगातार फैल हो रहे हैं जो कि चिंता का विषय है। सरकार को इस पर सख्त कार्रवाई कर दोषियों को दंडित करना चाहिए।