नगर निगम शिमला चुनाव : 34 वार्डों में 109 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

शिमला, 18 अप्रैल। नगर निगम शिमला चुनाव के तहत नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में दावेदारों की भीड़ लगी रही। पार्षदों के पदों के दावेदार अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। उम्मीदवार शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल करते रहे।

नगर निगम के 34 वार्डों के लिए नामांकन के अंतिम दिन बंपर नामांकन हुए। मंगलवार को 87 उम्मीदवारों ने नामांकन किये। पार्षदों के कुल 34 पदों के लिए 109 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डट चुके हैं।

एआरओ (नगर निगम)/एडीएम राहुल चौहान ने बताया कि आम आदमी पार्टी की ओर से 21 नामांकन, भारतीय जनता पार्टी की ओर से 35 नामांकन और कांग्रेस की ओर से 34 नामांकन प्राप्त हुए हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 4 नामांकन और अन्य प्रत्याशियों के 15 नामांकन चुनाव आयोग को प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से कृष्णागनर वार्ड में एक व्यक्ति ने दो नामांकन भरे हैं। एक व्यक्ति तीन नामांकन भर सकता है। इसके चलते भाजपा के 35 नामांकन हैं। छंटनी के दौरान इसमें से एक नामांकन ही मान्य होगा। यदि पहला नामांकन सही पाया जाता है तो दूसरा अपने आप रिजेक्ट हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि नामांकन के पहले दिन 13  अप्रैल को कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ था। वहीं 17 अप्रैल को 22 और 18 अप्रैल को 87 नामांकन प्राप्त हुए हैं।

राहुल चौहान ने कहा कि बुधवार को इन नामांकनों की छंटनी की जाएगी। 21 अप्रैल को नाम वापसी होगी। इस दिन 3 बजे के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची चुनाव चिन्हों के साथ जारी कर दी जाएगी।

गौरतलब है कि नगर निगम चुनाव के लिए मतदान 02 मई को प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना 04 मई को सुबह 10 बजे निगम मुख्यालय में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *