शिमला, 18 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। हर दिन लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शिमला आने से ठीक पहले हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कोरोना से संक्रमित पाए गए।
दरअसल राष्ट्रपति के शिमला आगमन पर उनके स्वागत में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ प्रोटोकॉल के तहत नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी शिरकत करना था। ऐसे में सभी की कोरोना जांच कराई गई। इनमें जयराम ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ऐसे में जयराम ठाकुर राष्ट्रपति के शिमला में होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत नहीं कर पाएंगे।
जयराम ठाकुर ने स्वयं उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा है कि ‘महामहिम राष्ट्रपति के शिमला दौरे को लेकर तय प्रोटोकॉल के अनुसार मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूँ और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।’
बता दें कि हिमाचल में विगत एक महीने से कोरोना के मामलों में भारी बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में कोरोना संक्रमितों के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1789 पहुंच गया है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 371 नए मामलों की पुष्टि हुई है, वहीं 485 कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से आज राज्य में दो लोगों की मौत हुई है। चम्बा में 50 और बिलासपुर में 90 वर्षीय पुरूष ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ा।