SHIMLA। शहरवासियों की समस्याएं जानने के लिए नगर निगम के अधिकारी वार्डाें में लोगो की समस्याओं को सुनेंगे ओर समाधान करेगे ।नगर निगम द्वारा सभी वार्डो में समाधान शिविर का आयोजन करने जा रहा है। सोमवार को छोटा शिमला वार्ड से समाधान शिविर की महापौर सुरेंद्र चौहान ने शुरुआत की। समाधान शिविर लगाकर न सिर्फ जनता की समस्याएं सुनेंगे, बल्कि मौके पर ही इनका निपटारा भी सुनिश्चित करेंगे।
यहां छोटा शिमला पार्किंग में संयुक्त आयुक्त भुवन शर्मा की अध्यक्षता में पहला समाधान शिविर लगाया गया। इसमें छोटा शिमला, बैनमोर और विकासनगर वार्ड के लोगों की समस्याएं सुनी । लोग मौखिक या लिखित में अपनी शिकायतें दी । इन शिकायतों पर मौके पर ही निपटारा भी किया गया।
नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि लोगों की समस्याएं सुनने के लिए हर वार्ड में समाधान शिविर लगाए जाएंगे जहां पर लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और मौके पर ही उसका निपटारा भी किया जाएगा आज छोटा शिमला बैंमौर ओर विकासनगर वार्ड में शिविर का आयोजन किया गया । अन्य वार्डो में भी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।