SHIMLA : हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के चालक परिचालक संघ की आज शिमला में HRTC एमडी के साथ वार्ता विफल रही । चालक परिचालकों का 65 महीनों का नाइट ओवरटाइम लंबित पड़ा है साथ ही एरियर डीए का भुगतान भी नहीं किया गया है।लंबे समय से चालक परिचालक अपने भत्तों की मांग कर रहे हैं।सरकार से साथ कई मर्तबा वार्ता भी हो चुकी है जो सिरे नही चढी । जिसके चलते गुस्साए HRTC चालक परिचालक ने सरकार व प्रबधन को 6 मार्च तक का समय दिया गया है। जिसके बाद चालक परिचालक संघ ने सग्राम का एलान करते हुए चक्का जाम की चेतावनी दी है।
चालक संघ के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रबंधन के साथ आज वार्ता हुई है लेकिन उसमें कोई निष्कर्ष नहीं निकला ।इससे पहले भी सरकार व प्रबंधन के साथ कोई भी वार्ता सिरे नही चढ़ सकी। उन्होंने कहा कि इस बाबत मुख्यमंत्री से भी भेंट की जा चुकी है उन्होंने 12 अक्टूबर को पीटर हाफ से घोषणा की थी कि 50 करोड़ रूपया ओवरटाइम के लिए और 9 करोड़ रूपया मेडिकल के लिए 31 दिसंबर से पहले दे दिया जाएगा। उसके बाद मुख्यमंत्री से ओक ओवर में भेंट की गई उन्होंने आश्वासन कि जल्द ही 15करोड़ रुपये रिलीज हो जाएगा ।जो आज तक नही हुआ।उनकी सभी बातें आज तक शगूफा साबित हुई है।उन्होंने कहा कि धर्मशाला में भी मुख्यमंत्री के साथ भेंट की गई और मुख्यमंत्री ने 15 फरवरी तक का आश्वासन दिया।उसके बाद प्रबंधन से बात हुई प्रबंधन ने कहा कि पैसा नही आया है।मांन सिंह ने कहा कि अब आश्वासनों से बात नही बनेगी।6 मार्च से पहले अगर भत्तों की अदायगी नही की गई तो 6 मार्च को बैठक करेंगे और फिर संग्राम का बिगुल बजेगा फिर चक्का जाम से भी पीछे नही हटेंगे।