शिमला। प्रदेश की राजधानी शिमला में कार हादसा हुआ है। हादसे में दो बच्चों सहित कुल 4 लोगों की मौत हुई है। बीती रात हुए इस हादसे की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन ने शवों को खाई से निकाला है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी नम्बर HP07D 1154 लालपनी पुल आनंदपुर महेली रोड के पास सड़क से गहरी खाई में गिर गई। मृतको की पहचान जय सिंह नेगी उम्र 40 वर्ष, रूपा उम्र 45 वर्ष, कुमारी परगती उम्र 14 वर्ष, और मुकुल उम्र लगभग 10 वर्ष हुई है।