उचित मूल्य की दुकानों तक खाद्यान्नों के परिवहन और लोडिंग-अनलोडिंग कार्य के लिए निविदाएं आमंत्रित

ऊना। हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम समिति के थोक गोदाम जलग्रां, हरोली, गगरेट तथा बंगाणा से उचित मूल्य की दुकानों तक खाद्यान्नों के परिवहन/ढुलान तथा अनलोडिंग का कार्य के लिए निविदाएं मांगी गई हैं। जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले (डीएफएससी) ऊना राजीव शर्मा ने बताया कि इच्छुक निवेदक 7 अप्रैल तक ऑनलाइन पोर्टलhttps://hptenders.gov.in पर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निविदाएं 8 अप्रैल को अतिरिक्त उपायुक्त ऊना की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष खोली जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *