करसोग। प्रभारी उप रोजगार कार्यालय करसोग रोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि एस०आई०एस० सिक्योरिटी इण्डिया लिमिटेड, आर0टी0ए0 बिलासपुर, जिला बिलासपुर हिo प्र, द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 150 पदों (नियमित) केवल पुरूष को भरने हेतु आवेदकों के साक्षात्कार लिए जाएगें जिसके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास व उससे अधिक रखी गई है। उन्होंने बताया कि आवेदकों की आयु सीमा 19-40 वर्ष होनी चाहिए व आवेदक की शारीरिक लम्बाई 168 से०मी० व उससे अधिक और भार 55 से 95 किलोग्राम होना चाहिए ।
उन्होंने बताया कि चयनित आवेदकों को 8 घंटे की डयुटी के लिए रूपये 15 हजार से 17 हजार रुपए व 12 घंटे की डयुटी के लिए रूपये 19 हजार 500 से 22 हजार रूपये प्रति माह वेतन दिया जायेगा, इसके अतिरिक्त ई.पी.एफ, ई.एस.आई. इत्यादि लाभ भी दिए जायेंगे।
चयनित आवेदकों को हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ में नियुक्ति दी जा सकती है ।
उन्होंने बताया कि आवेदकों को सूचित किया जाता है कि 9 अप्रैल 2025 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आधार कार्ड, रिज्यूम, रोजगार पंजीकरण पत्र सहित उप-रोजगार कार्यालय करसोग जिला मण्डी हि०प्रo में साक्षात्कार हेतु उक्त नियोक्ता के समक्ष उपस्थित हों ताकि आवेदकों का साक्षात्कार हो सके। इस साक्षात्कार के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य लाभ देय नहीं होगे ।
उन्होंने बताया कि चयनित आवेदकों को 1 महीनें की ट्रेनिंग के बाद उक्त पदों पर डयूटी पर भेज दिया जाएगा।
कम्पनी के नियमानुसार चयनित आवेदकों को वर्दी फीस, प्रशिक्षण फीस, आवास व खाना प्रशिक्षण के दौरान कुल राशि रूपये 10 हजार पांच सौ रुपए वहन करने होगें।