शिमला, 20 मई । राजधानी शिमला के शोघी इलाके में शनिवार को एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला। शोघी से सटे गांव मथोली के जंगल में मिले इस गुब्बारे का आकार हेलीकॉप्टर के आकार से मिलता जुलता है और इस पर लाल रंग से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस और एसजीए लिखा है। गुब्बारा पीले रंग का है।
इस गुब्बारे पर सबसे पहले स्थानीय लोगों की नजर पड़ी। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। बालूगंज पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश स्थानों में से ऐसे गुब्बारे मिलना कोई नई बात नहीं है। पहले भी ऐसे कई गुब्बारे मिल चुके हैं। इसी साल फरवरी महीने में शिमला जिला के कुमारसेन में भी पाकिस्तान इंटरनेशनल के प्रतीक चिन्ह वाला पाकिस्तान गुब्बारा मिला था।
बहरहाल शिमला में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलना संदेहास्पद है। गुब्बारा मिलने की घटना के बाद जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं।
शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बालूगंज पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है तथा इस बारे गहनता से जांच की जा रही है।