अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के उपलक्ष्य पर स्कूली छात्रों ने निकाली रैली

 

SHIMLA. अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। यह रैली विद्यालय प्रांगण से उप मंडलाधिकारी नागरिक कार्यालय परिसर तक निकाली गई जहां डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह ने स्कूली छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया।
छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे की चपेट में आकर अपने बहुमूल्य जीवन को दांव पर लगा रहे है। उन्होंने कहा कि युवा ऊर्जा से भरपूर होते हैं और उन्हें इस ऊर्जा का इस्तेमाल अपने जीवन को सफल बनाने में करना चाहिए।
उन्होने रैली में भाग लेने वाले छात्रों को करियर काउंसलिंग से संबंधित जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि यदि किसी छात्र को करियर काउंसलिंग से संबंधित कोई भी समस्या आती है तो वे उनके कार्यालय में आकर उनसे मिल सकते है।
रैली में शामिल छात्रों ने नारों और स्लोगन के माध्यम से लोगों से नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य यादेश गुप्ता सहित स्कूल के अन्य प्रवक्ता भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *