शिमला : राजधानी शिमला में रविवार को बारिश का कहर जारी है। भट्टाकुफर से चमियाना सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल को जोड़ने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर भारी भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की घटना सामने आई है। लैंडस्लाइड के चलते यह महत्वपूर्ण मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है, जिससे अस्पताल जाने वाले मरीजों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, पहाड़ी से अचानक मलबा और बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आ गिरे, जिससे दोनों ओर से यातायात पूरी तरह बंद हो गया है। रविवार होने के चलते सड़क पर हलचल कम थी, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।