केलांग, 28 मई। सामरिक महत्व का 427 किलोमीटर लंबा लेह-मनाली मार्ग पर 29 मई यानी सोमवार से दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही के लिए खुला रहेगा।
लाहौल स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दारचा से लेह की ओर जाने वाले वाहनों को सुबह 6 से 9 बजे के बीच, जबकि सरचू से मनाली की ओर आने वाले वाहनों को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच अनुमति दी जाएगी।
राहुल कुमार ने बताया अधिकांश मार्ग दो तरफा है, लेकिन सूरज ताल से भरतपुर तक एक छोटे से 8 किमी खंड को छोड़कर, जहां सड़क एक तरफ़ा है, वहां पर पुलिस कर्मी समन्वय के साथ सहायता करने और सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मौजूद रहेंगे।
उन्होंने यह भी निर्देश जारी किए हैं कि यातायात के सुचारू संचालन की समय सारणी का सख्ती से पालन किया जाएगा ताकि ट्रैफिक जाम न हो। और किसी भी प्रकार का अव्यवस्था पैदा ना हो।