शिमला, 28 मई । हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम के तेवर बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में पहली जून तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा जिसको लेकर पहाड़ से मैदान तक गरज चमक के साथ बारिश व झोंकेदार हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल के मुताबिक 29 व 30 मई को मैदानी, निचले व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि और आंधी चल सकती है। इन 2 दिनों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अंधड़ की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की आशंका है। इससे लोगों को सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि 31 मई व पहली जून को इन क्षेत्रों में गरज व तड़ित के साथ वर्षा का येलो अलर्ट रहेगा। उन्होंने कहा कि आगामी पहली जून तक राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्का हिमपात होने के भी आसार हैं।
मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान से मैदानी भागों में तापमान में गिरावट आने से भीषण गर्मी का प्रकोप कम होगा। हालांकि बेमौेसमी बारिश एवं ओलावृष्टि से फलों व फसलों को भारी नुकसान पहुंच सकता है।
इस बीच रविवार को राज्य के अधिकतर हिस्सों में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में औेसतन 1.9 डिग्री की बढ़ौेतरी हुई। शिमला में अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री, सुंदरनगर में 31 डिग्री, भुंतर में 30.4 डिग्री, कल्पा में 20.7 डिग्री, धर्मशाला में 28 डिग्री, उना में 33.4 डिग्री, नाहन में 29.8 डिग्री, केलांग में 16.5 डिग्री, सोलन में 27.5 डिग्री, कांगड़ा में 31.6 डिग्री, मंडी में 32.8 डिग्री, बिलासपुर में 36.5 डिग्री, हमीरपुर में 33.8 डिग्री, चंबा में 32 डिग्री, डल्हौजी में 21.8 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 26.2 डिग्री, कुफरी में 18 डिग्री, कुकुमसेरी में 20.6 डिग्री, नारकंडा में 19.3 डिग्री, रिंकागपिओ में 26.2 डिग्री, सियोबाग में 27.3 डिग्री और धौेलाकूआं में 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।