करसोग। सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित जंजैहली क्षेत्र को करसोग की ओर से जोड़ने वाली सड़क सुविधा को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग दिन-रात कार्य में जुटा हुआ है। विभाग के एसडीओ अजय राज गुप्ता ने जानकारी दी कि पिछले तीन दिनों की कड़ी मेहनत के बाद करसोग के सनारली से रायगढ़ होते हुए जंजैहली को जोड़ने वाले सड़क मार्ग को लगभग 6 किलोमीटर तक बहाल कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शंकरदेहरा गांव तक सड़क मार्ग बहाल कर राहत सामग्री वहां तक पहुंचाई गई थी। इसके आगे सेरी खड्ड तक का रास्ता छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जा चुका है।
एसडीओ ने कहा कि विभाग की ओर से सड़क मार्ग को शीघ्र ही पूरी तरह जंजैहली तक बहाल करने के प्रयास तेजी से जारी हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके और आवश्यक सेवाएं बहाल हो सकें।
आपदा के चलते अवरुद्ध हुए मार्ग की बहाली से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली है और प्रशासन की ओर से लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है।