शिमला। आज अटल सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय, चमियाना शिमला में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर कुल 65 कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
इस पुनीत कार्य में चिकित्सालय के प्रधानाचार्य डॉ. बृज शर्मा एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुधीर शर्मा ने भी रक्तदान कर प्रेरणादायक योगदान दिया।
ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग की डॉ. सैवी धौरटा के नेतृत्व में सुनील, अर्चना और रोहित सहित अन्य कर्मचारियों ने शिविर के संचालन में अहम भूमिका निभाई और शिविर को सफल बनाने में पूर्ण समर्पण दिखाया।
इस रक्तदान शिविर ने न केवल मानवता की सेवा का संदेश दिया, बल्कि अस्पताल में कार्यरत स्टाफ के सामाजिक उत्तरदायित्व के भाव को भी उजागर किया।