शिमला। विद्युत उपमंडल नं.1 के सहायक अभियंता ने बताया कि
11 केबी सरवरी फीडर के अंतर्गत खोरी रोपा मे लाइन के नीचे पोल लगाने के कार्य और लाइन के आवश्यक रख रखाब के लिए 25 जुलाई 2025 शुक्रबार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक कोर्ट कॉम्प्लेक्स, खोरी रोपा बीएसएनएल ऑफिस नियर होटल शोबला मार्केट एसपी ऑफिस व इसके साथ लगते क्षेत्रों और इनर सरवरी, लोरन, फील्ड हॉस्टल, शीतला माता शीशमाटी, शीशमती पानी की टंकी, चामुंडा नगर, गुगा मंदिर, शेताफाट, जीएम इंडस्ट्रियल देवधार और देवधार के साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।