कुल्लू। अंतरराष्ट्रीय दशहरा व्यावसायिक परिसर आबंटन समिति ने जानकारी दी कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा व्यावसायिक परिसर में स्थित दुकानों की निविदा/ खुली बोली से नीलामी 24 जुलाई को की जानी सुनिश्चित हुई है।
जिसकी प्रक्रिया अटल सदन ढालपुर में संपन्न की जाएगी।
इसके लिए 11:00 तक नगर परिषद कार्यालय कुल्लू में निविदाएं आमंत्रित की गई थी। अब निविदाएं अटल सदन में भी प्रातः 11:30 तक यह निविदाएं जमा करवाई जा सकती हैं।
नीलामी की शर्तें मौके पर भी घोषित की जाएंगी।