SHIMLA. हिमाचल प्रदेश में मानसून ने इस साल भी जख्म दिए हैं प्रदेश में कुल्लू मंडी चंबा में बादल फटने से जान माल का भारी नुकसान हुआ है और आने वाले दिनों में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अब तक 1200 करोड़ का नुकसान इस मानसून में हुआ है । सबसे ज्यादा नुकसान जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग को हुआ है इसके अलावा 114 लोगों की जान मानसून में गई और इसमें सड़क दुर्घटना भी शामिल है। वहीं वीरवार को भी प्रदेश भर में 311 सड़के यातायात के लिए अवरुद्ध रही । इसके अलावा 221 पेयजल परियोजनाएं भी ठप्प हो गई है।
विशेष सचिव आपदा प्रबंधन डीसी राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मानसून में इस बार भी काफी नुकसान देखने को मिल रहा है।जुलाई के पहले हफ्ते में मानूसन काफी प्रभावशाली रहा। वही दो दिन पहले लाहुल स्पिति में भी बादल फटा है लेकिन इसमें कोई जानी नुकसान नही हुआ लेकिन लोगो के खेतों में मलबा घुस गया है।अभी फिलहाल कोई अलर्ट नही है लेकिन छोटी घटनाएं हो रही है। चम्बा के भरमौर में भी दो लोगो की दुखद घटना हुई है। सोनू निगम की इस मानसून में अब तक 114 लोगों की जान जा चुकी है और इसमें सड़क दुर्घटनाए भी शामिल है। इसके अलावा प्रदेश में अब तक मानसून में 1200 करोड़ का नुकसान हुआ है।