ततापानी-शिमला. हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हुआ ततापानी-शिमला मार्ग अब धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर लौटता नजर आ रहा है। विभागीय टीम द्वारा लगातार किए जा रहे राहत और मरम्मत कार्यों के चलते उम्मीद जताई जा रही है कि आज कुछ देर में यह सड़क छोटे वाहनों के लिए खोल दी जाएगी।
गौरतलब है कि बीते सप्ताह प्रदेश में भारी वर्षा के कारण सतलुज नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था, जिससे ततापानी क्षेत्र में भू-स्खलन और मिट्टी बहने की घटनाएं सामने आईं। सोमवार सुबह को हालात इतने बिगड़ गए कि सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गई।
हालांकि, राहत की बात यह है कि लोक निर्माण विभाग की टीम सोमवार सुबह से ही मौके पर तैनात होकर युद्धस्तर पर सड़क बहाली के प्रयासों में जुटी हुई है।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी सोमवार को स्वयं मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण किया और अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
वर्तमान स्थिति को देखते हुए आज छोटे वाहनों, विशेषकर एम्बुलेंस और अन्य जरूरी सेवाओं के लिए मार्ग खोल दिया जाएगा। हालांकि, बड़े वाहनों के लिए मार्ग को सुचारू करना अभी भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।
स्थानीय प्रशासन और विभाग लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और यात्रियों से अपील की गई है कि वे केवल आवश्यक होने पर ही इस मार्ग का प्रयोग करें, और विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।