शिमला: हाल ही में मूसलाधार बारिश से क्षतिग्रस्त हुए ततापानी-शिमला मार्ग पर अब राहत के संकेत मिल रहे हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा लगातार चल रहे मरम्मत कार्यों के फलस्वरूप मंगलवार शाम करीब 5 बजे इस मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया।
बीते सप्ताह भारी वर्षा के कारण सतलुज नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था, जिससे ततापानी क्षेत्र में कई स्थानों पर भू-स्खलन और मिट्टी बहने की घटनाएं हुईं। सोमवार सुबह हालात इतने बिगड़ गए कि यह सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और आवागमन बंद कर दिया गया था।
हालांकि, लोक निर्माण विभाग की त्वरित कार्रवाई और सतत प्रयासों से मार्ग को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है। मंगलवार शाम से अब एम्बुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं समेत छोटे वाहनों की आवाजाही संभव हो गई है।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को स्वयं मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए थे। विभागीय कर्मियों ने दिन-रात कार्य कर मार्ग को अस्थायी रूप से चालू करने में सफलता प्राप्त की।