शिमला, 08 जून। देश के सबसे लंबे रूट दिल्ली से लेह के बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने अपनी बस सेवा आज (गुरूवार) से शुरू कर दी है। आठ माह बाद इस रूट पर एचआरटीसी की बस दौड़ी है। केलंग बस अड्डा से सुबह करीब साढे पांच बजे एचआरटीसी की बस लेह के लिए रवाना हुई। इस बस में सवार यात्री दिल्ली से लेह के बीच 1026 किमी का सफर एक हजार 740 रूपए में तय करेंगे। इस बस सेवा के शुरू होने से पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा। इस बार खराब मौसम के चलते बस सेवा देरी से आरंभ हुई। पिछले साल 15 मई को यह बस सेवा शुरू हुई थी।
केलंग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अंचित शर्मा ने चालक-परिचालक सहित बस में सवार यात्रियों को खदक पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बर्फबारी की वजह से 15 सितंबर से इस रूट पर बस सेवा बंद कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली लेह की कुल सफर 1026 किलोमीटर लंबे दिल्ली लेह रूट पर तीन चालक और दो परिचालक सेवाएं देंगे। लेह से चलने पर पहला चालक बस को केलंग तक पहुंचाता है। दूसरा चालक केलंग से सुंदरनगर और तीसरा चालक सुंदरनगर से दिल्ली तक का सफर पूरा करता है। इस दौरान दो परिचालक बस में सेवाएं देते हैं। पहला परिचालक लेह से केलंग और दूसरा परिचालक केलांग से दिल्ली तक सफर पूरा करवाता है।
खास बात यह है कि एचआरटीसी की यह बस तीन ऊंचे दर्राें बारालाचा, तंगलंगला व लाचुंगला से होकर गुजरेगी और यात्री खुबसूरत प्राकृतिक नजारों का दीदार कर सकेंगे। इस रूट पर सैलानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश व लेह लद्दाख का रुख करते हैं।