लोक निर्माण मंत्री ने घढेरी में राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के तहत किया पौधारोपण


शिमला। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के तहत घढेरी पंचायत में पौधारोपण किया।  इस योजना के तहत पंचायत में 1600 पौधे लगाए जाएंगे। अभी तक बसंतपुर खंड में राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के तहत 24 हजार पौधे लगाए जा चुके है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राजीव गांधी वन संवर्द्धन योजना’ का उद्वेश्य जन समुदाय आधारित दृष्टिकोण से वनों के संरक्षण और विकास को सुदृढ़ करना है। यह योजना राज्य में पांच वर्षों में 100 करोड़ रुपये की लागत से लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना में पंजीकृत महिला मंडलों, युवक मंडलों, स्वयं सहायता समूहों और अन्य सामुदायिक संगठनों को वनीकरण गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। प्रत्येक समूह को 1 से 5 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण और पांच वर्षों तक उसके रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रति हेक्टेयर वृक्षारोपण पर समूहों को 1.20 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। साथ ही पौधों की जीवित रहने की दर के आधार पर प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। यदि पौधों का 50 प्रतिशत से अधिक सर्वाइवल सुनिश्चित किया जाता है, तो समूह को 1 लाख रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।

*धरोगड़ा में मंत्री “मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम” का आयोजन*
शिमला ग्रामीण के दो दिवसीय दौरे के दौरान लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री ने “मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम” के तहत धरोगड़ा में जन शिकायतें सुनी। इस दौरान कई शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया।स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान खीमेश कश्यप और उप प्रधान दलीप वर्मा ने मंत्री को शॉल टोपी पहनाकर सम्मानित किया। प्रधान युवक मंडल डमोग़ महेश भंडारी ने भी कैबिनेट मंत्री को सम्मानित किया।इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि धरोगड़ा-दलोग़ घाटी सड़क के निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त 20 लाख रुपए भी जारी कर दिए गए है। इस सड़क निर्माण में हो रही देरी को लेकर वन विभाग के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की जाएगी ताकि सारी औपचारिकताएं शीघ्र पूरा किया जाए।

*25 करोड़ से बन रही पंदोआ खड्ड से केल बागड़ी उठाऊ पेयजल योजना*
पंदोआ खड्ड से केल बागड़ी उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य 25 करोड़ रुपए से पूर्ण होने जा रहा है। आगामी कुछ महीने में इस योजना का लोकार्पण किया जाएगा। इस योजना से 6 पंचायतों के लोगों को 24 घंटे पानी की आपूर्ति होगी। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस योजना का शिलान्यास किया था और यह उनका ड्रीम प्रोजक्ट था जो जल्द ही पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि धरोगड़ा पंचायत में लोक निर्माण विभाग के तहत 10 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि विधायक निधि से 16 लाख रुपए इस पंचायत के लिए दिए जा चुके है।उन्होंने कहा कि गोलू-पलगेड सड़क निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि कार्य को तुरंत पूरा किया जाए। इसी प्रकार, कंडा से लूहनू सड़क निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए है जिसके बाद बजट मुहैया करवाया जाएगा।कैबिनेट मंत्री ने डमोग देव स्थल में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के लिए विधायक निधि से 02 लाख रुपए पंचायत के मध्यम से मुहैया करवाने की घोषणा की। इसके अलावा पंचायत में 03 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से देने की घोषणा की। लोक निर्माण मंत्री ने निर्माणाधीन धरोगड़ा-दलोग़ घाटी सड़क का निरीक्षण किया। पिछले लंबे समय से सड़क निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। मंत्री ने निर्देश दिए कि सड़क निर्माण को पूर्ण करने के लिए अन्य विकल्पों की तलाश की जाए।

*बाग में मंत्री “मंत्री आपके द्वार” कार्यक्रम*
ग्राम पंचायत बाग में “मंत्री आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत लोक निर्माण मंत्री ने जन शिकायतें सुनी। जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस पंचायत में क्यालू-बरोटा सड़क बनने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलने लगा है। इस सड़क को अन्य मार्ग के साथ भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत में 17 लाख रुपये उनके कार्यकाल से विभिन्न मदों में स्वीकृत हुए है। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के तहत 8 करोड़ रुपए के कार्य चले हुए है। उन्होंने पंचायत की सड़कों के लिए विधायक निधि से 05 लाख रुपए देने की घोषणा की।

*कैबिनेट मंत्री ने हिमरी में कार्यकर्ता के घर में किया रात्रि ठहराव*
दो दिवसीय शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने स्टाफ सहित 23 अगस्त को हिमरी गांव में ही रात्रि ठहराव किया। सरकारी टूर के मुताबिक उनके रात्रि ठहराव की व्यवस्था लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह जलोग में की गई थी लेकिन हिमरी पंचायत में मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान उन्होंने घोषणा कि की रात्रि ठहराव इसी गांव में जिया लाल वर्मा के घर में करेंगे। मंत्री अपने स्टाफ के साथ इनके घर पर ही रुके और यही पर भोजन भी किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ घर पर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लोगों के घरों में रात्रि प्रवास एक प्रयास है कि अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत कर सकें। इसके साथ ही लोगों की समस्याओं से बेहतरीन तरीके से अवगत हो पाते हैं। मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम के प्रति लोगों का काफी रुझान है क्योंकि लोगों की शिकायतों का मौके पर ही निपटारा हो रहा है।

*भराड़ा में पंचायत घर बनाने की दिशा में किया जाएगा कार्य*
ग्राम पंचायत भराड़ा में भी मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि यह नई पंचायत बनी है। यहां जल्द ही पंचायत घर बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। पंचायत घर के लिए भूमि चयन कर लिया गया है। इसके बाद आगामी सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएगी। इस पंचायत को फसल प्रभावित क्षेत्र में सम्मिलित किया जाएगा। 35 लाख रुपये से दो पुल जैशी से बलाबल और भराड़ा के पास बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत की सभी मांगों पर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। प्रोजेक्ट प्रभावितों को रोजगार दिलवाने के लिए हम सक्रियता से कार्य करेंगे।

यह रहे मौजूद

हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक निदेशक हरि किशन हिमराल, खंड विकास अधिकारी स्पर्श शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेश अग्रवाल, जिला परिषद सदस्य रीना कश्यप, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, नगर पंचायत सुन्नी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव जगदीश वर्मा, प्रकाश कमल, बीडीसी सदस्य दीप्ति कश्यप, नेक चंद वर्मा, दलीप शर्मा, कुसुम वर्मा,  ब्लॉक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बसंतपुर दीपक शर्मा, ग्राम पंचायत बाग प्रधान रीना, उप प्रधान मोहर चंद, दुष्यंत अत्री, ख़ेम राज भंडारी, घनश्याम, गिरीश भंडारी, महिला मंडल सराय, पलगेड की सदस्य सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *