डीसी कुल्लू ने लिया राहत और पुर्नवास कार्यों का जायेजा

कुल्लू : उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने गुरुवार को जिला के वर्षा से अत्यधिक प्रभावित रायसन शिरड़ रिसोर्ट, अलेयू, ओल्ड मनाली और आलू ग्राउंड का दौरा किया।
    इस दौरान उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में जाकर सड़क, बिजली, पेयजल और मोबाइल नेटवर्क सेवाओं की बहाली कार्यों तथा हुए नुक़सान का विस्तार से जायज़ा लिया।
    इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन तथा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरुण, एसडीएम मनाली रमन कुमार, लोक निर्माण तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
   उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बहाली कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि आम जनता और पर्यटकों को असुविधा न हो। उन्होंने विशेष रूप से एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि कुल्लू–मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग को प्राथमिकता से शीघ्र बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि सेब सीजन और लोगों की सुविधा के लिये यह अत्यंत महत्वपूर्ण है।
    उपायुक्त ने इस अवसर पर प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन हर समय उनके साथ खड़ा है और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
     इसके उपरांत उपायुक्त ने मनाली के विधायक भुनेश्वर गौड़ से मनाली में बैठक की और जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे राहत और पुनर्वास कार्यों की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *