शिमला। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डाॅ. धनी राम शांडिल 05 सितम्बर को दीन दयाल उपाध्याय जोनल अस्पताल शिमला (रिपन) में विभिन्न सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री 05 सितम्बर को दोपहर 1 बजे पुराने और नए अस्पताल भवन को जोड़ने वाले कनेक्टिंग ब्रिज, अस्पताल में बने मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर तथा विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (Special Newborn Care Unit) का उद्घाटन करेंगे।