करसोग। करसोग उपमंडल में भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा से हो रहे नुक़सान की समीक्षा के दृष्टिगत एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की।
बैठक में उन्होंने विभिन्न पटवार सर्कलों में हुए नुकसान और राहत व बचाव कार्य की समीक्षा की।
एसडीएम ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आपदा के इस समय में, हर समय चौकस और सतर्क रहे, ताकि आपदा के दौरान प्रभावितों तक मदद पहुंचाई जा सके।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना तुरंत प्रशासन तक पहुंचाई जाए ताकि समय रहते प्रभावी कदम उठाएं जा सके। उन्होंने कहा कि उपमंडल में कोई भी प्रभावित व्यक्ति, ऐसा नहीं होना चाहिए जिस तक राहत न पहुंची हो।
उन्होंने कहा कि प्रशासन दिन रात लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध है और हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जा रही है।
एसडीएम ने बताया कि मांहूनाग गांव में हेम राज के घर की छत पर चटान गिरने से हुए नुकसान के मामले में प्रभावित परिवार की जी पे के माध्यम से 5 हजार की फैरी राहत दी गई है। उन्होंने बताया कि जहां पर प्रभावित व्यक्ति का घर है वहां बीच में नाला होने और उसमें पानी का तेज बहाव होने के कारण राजस्व विभाग के कर्मचारियों का पहुंचाना मुश्किल हो रहा है। इस कारण प्रभावित व्यक्ति को जी पे के माध्यम से फौरी राहत दी गई है।
बैठक में तहसीलदार करसोग डॉ वरुण गुलाटी, नायब तहसीलदार शांता शुक्ला सहित अन्य कर्मचारी एसडीएम कार्यालय में उपस्थित रहे।