डीसी ने हरोली ब्लॉक में विकास कार्यों का लिया जायजा

ऊना. उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने गुरुवार को हरोली ब्लॉक के तहत विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने ग्राम पंचायत छेत्रां में लगभग 69 लाख की लागत से बन रहे पंचायत भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और इसे समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि इस भवन में सामर्थ्य योजना के तहत युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए जिम और पुस्तकालय जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।
उन्होंने वहां 25 लाख की लागत से विकसित किए जा रहे अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया और सरोवर को सामुदायिक उपयोग के लिए अधिक आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। इसके तहत फव्वारा और उपयुक्त प्रकाश व्यवस्था स्थापित की जाएगी ताकि यह स्थल क्षेत्र के लिए एक सौंदर्यपूर्ण व उपयोगी केंद्र बन सके।

गोंदपुर जयचंद में जिम सुविधा

उपायुक्त ने गोंदपुर जयचंद स्थित सामुदायिक भवन का निरीक्षण करते हुए पाया कि भवन में आंशिक रूप से जिम का कुछ उपकरण पहले से मौजूद है। इस पर उन्होंने बीडीओ हरोली को सामर्थ्य योजना के तहत एक पूर्ण जिम सुविधा स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि स्थानीय युवा इसका लाभ उठा सकें।
उपायुक्त ने कहा कि स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए जमीनी स्तर पर फिटनेस एवं वेलनेस संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूत करना आवश्यक है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि ऐसे प्रयासों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाए, ताकि युवाओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों और सामुदायिक विकास को नई दिशा मिल सके।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सामुदायिक भवन के पास स्थित तालाब में बत्तखों और अन्य पक्षियों की मौजूदगी का आनंद लिया और पानी में उनकी अठखेलियां निहारी। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता का परिचायक है और प्रशासन इसे सहेजने और संवर्धन  के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर बीडीओ हरोली राजेश्वर भाटिया,  छेत्रां के प्रधान विक्की राणा, गोंदपुर जयचंद पंचायत के प्रधान अनुप अग्निहोत्री, जेई अमनदीप शारजा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *