शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्याल पंचवर्षीय विधिक अध्ययन के छात्रों ने भारतीय संसद और सर्वोच्च न्यायालय का दौरा किया। इस दौरे में संस्थान के अंतिम वर्ष के 40 से अधिक छात्र शामिल हुए। साथ ही इस दौरान संस्थान के निदेशक प्रो. शिवकुमार डोगरा, डॉ संयोगिता ठाकुर एवं डॉ विजय चौधरी भी छत्रों के साथ रहे।
इस भ्रमण के दौरान छात्रों ने संसद के दोनो सदनों लोकसभा एवं राज्यसभा को देखा। साथ ही छात्रों को संसद संग्राहलय, संसद पुस्तकालय एवं संसद के पुराने एवं नए भवन को देखने का भी अवसर प्राप्त हुआ।
दो दिवसीय इस शैक्षणिक दौरे के दौरान छात्रों को सर्वोच्च न्यायालय जाने का अवसर भी प्राप्त हुआ। सर्वोच्च न्यायालय में छात्रों ने अलग-अलग कोर्ट रूम में जाकर अदालत की कार्यवाई को समझने का मौका भी प्राप्त हुआ।
संस्थान के निदेशक प्रो. शिव कुमार डोगरा ने बताया कि कानून के विद्यार्थियों के लिए ऐसे कार्यक्रम विशेष रूप से महत्व रखते है। सैधांतिक ज्ञान के साथ-साथ उन्हें इस बात का व्यवहारिक ज्ञान भी होना चाहिए कि देश की संसद एवं सर्वोच्च अदालत कैसे कार्य करती है।
प्रो. डोगरा ने हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. महावीर सिंह का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. महावीर सिंह के मार्गदर्शन में ही छात्रों के देश की सर्वोच्च अदालत एवं संसद भ्रमण का कार्य सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। साथ ही उन्होंने विश्वविद्याल के प्रतिकलुपति एवं विधि विभाग के डीन प्रो. राजिंदर वर्मा का भी आभार व्यक्त किया।
इस शैक्षणिक दौरे की समन्वयक ड़ॉ. संयोगिता ठाकुर ने बताया कि इस शैक्षणिक दौरे को लेकर छात्र खासा उत्साहित थे। उन्होंने पार्लियंट्री रीसर्च एवं ट्रेंनिंग इंस्टिट्यूट फॉर डेमोक्रेसी (प्राइड) लोकसभा सचिवाचल एवं सर्वोच्च न्यायालय प्रशासन का हर संभव सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया।