शिमला। भारतीय जनता पार्टी जिला शिमला अध्यक्ष केशव चौहान ने कहा कि हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं ने हिमाचल प्रदेश के अनेक जिलों को गहरी चोट पहुंचाई है। चंबा, मंडी, कुल्लू सहित कई क्षेत्रों में लोग अपने घर-बार खोकर भारी संकट का सामना कर रहे हैं। ऐसे कठिन समय में भाजपा परिवार सेवा और सहयोग की भावना के साथ राहत कार्यों में जुटा हुआ है।
आज जिला शिमला की ओर से चंबा जिले के प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री की खेप रवाना की गई। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि “सेवा ही संगठन” के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए वे सदैव जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे।
जिला अध्यक्ष केशव चौहान ने कहा कि यह समय एक-दूसरे के दुख-दर्द को बांटने और पीड़ित परिवारों को सहारा देने का है। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि वे अपनी सामर्थ्य अनुसार मदद के लिए आगे आएं ताकि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में परिवारों को राहत मिल सके।