मनोहर हत्याकांड को सियासी तूल दे रहा विपक्ष : नरेश चौहान

शिमला, 16 जून। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान ने विपक्षी दल भाजपा पर चम्बा जिला के सलूणी उपमण्डल में हुए मनोहर हत्याकांड को सियासी तूल देने का आरोप लगाया है। नरेश चौहान ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कहा कि विपक्ष इस मामले में अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहता है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा है कि इस मामले पर सरकार गम्भीरता से कदम उठा रही है। हत्या में संलिप्त लोगों को गिरफतार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। लिहाजा इसमें किसी को किसी प्रकार की शंका नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और इस घिनौनी हरकत करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी, जिसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व प्रदेश की सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने रहस्योद्घाटन किया कि 6 जून को हुई इस घटना के बाद विपक्ष को 16 जून को वहां जाने की क्या आवश्यकता पड़ गई। उन्होंने सवाल किया धारा 144 लगाए जाने के बाद विपक्ष वहां जाने को क्यों इतना लालायित है? उन्होेंने कहा कि प्रदेश में अमन और शांति बनाए रखने के लिए सभी को अपना सहयोग देना चाहिए जबकि विपक्ष के नेता इस मामले को राजनीतिक रंग देकर माहौल को खराब करना चाहते हैं लेकिन प्रदेश की जनता सब जानती है।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर तथा विपक्ष के नेता डा. राजीव बिन्दल और उनकी पार्टी के जिम्मेदार लोग जिस प्रकार से वहां प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे राज्य का माहौल खराब हो रहा है क्योंकि धारा-144 लगाने के बाद विपक्ष के लोगों को ऐसी जगहों पर जाने से परहेज करना चाहिए। 

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार ने विपक्ष के लोगों को वहां जाने से नहीं रोका है लेकिन फिर भी यदि जिम्मेदार विपक्ष के लोग पीड़ित परिवार से सहानुभूति व्यक्त करने के लिए घटनास्थल पर जाना चाहते हैं तो उन्हें इतनी भीड़ ले जाने की बजाए केवल पांच-छः व्यक्ति ही वहां जाएं ताकि माहौल खराब न हो। उन्होंने कहा कि गुनहगारों को सलाखों के पीछे डाल दिया गया है और कानून अपना काम कर रहा है तथा मामले की जांच जारी है और जो भी इसका निष्कर्ष होगा वह जल्द ही लोगों के सामने आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *