शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को दो नए न्यायाधीश मिल गए हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता जियालाल भारद्वाज और वरिष्ठ अधिवक्ता रोमेश वर्मा को उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा 15 सितंबर को इस संबंध में की गई सिफारिश को अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है।
जियालाल भारद्वाज जिला सोलन के अर्की क्षेत्र से संबंध रखते हैं, जबकि रोमेश वर्मा जिला शिमला के सुन्नी इलाके से आते हैं। दोनों ही अधिवक्ता लंबे समय से न्यायिक क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं और अब उच्च न्यायालय में न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभालेंगे।