बिलासपुर। केन्द्रीय विद्यालय घुमारवीं के लिए 25 बीघा भूमि स्थानांतरित, साढ़े चार करोड़ से बनेगा खेल परिसर
जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत घुमारवीं के टकरेड़ा में जन समस्याएं सुनने के दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
तकनीकी शिक्षा, मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत करयालग में लगभग 64 करोड़ रूपये की लागत से 132 क.ेवी. विद्युत सब स्टेशन किया जाएगा स्थापित। जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत घुमारवीं के टकरेड़ा में जन समस्याएं सुनने के दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री के जनता के साथ बात करने के दृश्य व इसके अलावा स्थानीय पंचायत प्रधान के द्वारा मंत्री के स्वागत करने व अन्य प्रकार के दृश्य l
-केन्द्रीय विद्यालय घुमारवीं के लिए 25 बीघा भूमि स्थानांतरित, साढ़े चार करोड़ से बनेगा खेल परिसर
ग्राम पंचायत घुमारवीं के टकरेड़ा में जन समस्याएं सुनने के दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
है।
उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 140 नए विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित किये जा रहे हैं जबकि 200 ट्रांसफार्मर का सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है। जिससे आने वाले समय में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की विद्युत समस्या का आगामी 25 वर्षों तक स्थाई समाधान हो जाएगा।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि घुमारवीं के सिविल कोर्ट कम्लेक्स के समीप लगभग 25 बीघा भूमि केंद्रीय विद्यालय निर्माण के लिए वन विभाग द्वारा स्थानांतरित कर दी गई है तथा आने वाले समय में यहां स्कूल का भव्य भवन बनकर तैयार होगा जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा सुविधा सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि घुमारवीं में ही लगभग साढ़े चार करोड़ रूपये की लागत से खेल परिसर का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए भी 20 बीघा भूमि युवा सेवा एवं खेल विभाग के नाम कर दी गई है। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्या के व्यापक समाधान के लिए सतलुज से तीन पेयजल आपूर्ति योजनाओं का निर्माण कार्य जारी है तथा ये परियोजनाएं भी जल्द ही लोगों को समर्पित की जाएंगी।
कोष में उदारता से अशदान देने के लिए लोगों का आभार जताया तथा कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से ही प्रदेश सरकार प्रत्येक आपदा पीड़ित तक सहायता पहुंचाने में सफल हो पा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में भारी बरसात के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए 57 करोड़ तथा पेयजल आपूर्ति योजनाओं के लिए 15 करोड़ रूपये स्वीकृत किये हैं।
उन्होंने घुमारवीं पंचायत में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि तरौंतड़ा सड़क के टारिंग कार्य पर लगभग 25 लाख रूपये व्यय किये हैं। साथ ही पंचायत में लगभग सात लाख रूपये की लागत से दो वर्षा शालिकाओं का निर्माण किया गया है। उन्होंने सामुदायिक भवन टकरेड़ा तथा तरौंतड़ा के निर्माण कार्य के लिए धनराशि स्वीकृत करने की मांग पर कहा कि जैसे ही भूमि विभाग के नाम उपलब्ध होगी यथासंभव धनराशि मुहैया करवा दी जाएगी।
इस दौरान उन्होंने जन समस्याएं सुनीं तथा अधिकारियों को जल्द समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर लोगों की समस्याओं का समाधान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इसी दृष्टिकोण के साथ वह लगातार पंचायत एवं ग्रामीण स्तर पर लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।