मनोहर हत्याकांड के विरोध में भाजपा का सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन, एनआईए जांच की मांग

शिमला, 17 जून। हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला के सलूणी में हिन्दू युवक की जघन्य हत्या के मामले में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने शनिवार को प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया। हत्याकांड के विरोध में सभी जिला मुख्यालयों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में भाजपा ने इस मामले की एनआईए जांच व दोषियों को सख्त सजा समेत चार मांगें उठाई हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

भाजपा ने राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में उल्लेख किया है कि एक विशेष समुदाय के परिवार ने बेहद निर्मम तरीके से युवक को मौत के घाट उतारा है तथा आरोपी परिवार इस क्षेत्र में पहले भी ऐसी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। भाजपा ने ज्ञापन में यह भी जिक्र किया है कि इस घटना को प्रेम प्रसंग की झूठी कहानी से जोड़कर पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों के खिलाफ घटना होने के बाद जो कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए थी, उसमें प्रशासन नाकाम रहा जिस कारण इस परिवार ने कई साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास भी किया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने बताया कि राज्यपाल शिव प्राप्त शुक्ल को प्रेषित ज्ञापन में चार बिंदुओं पर मांग की गई है। इसमें मनोहर हत्याकाण्ड मामले की एनआईए से जांच, दाषियों को कड़ी से कड़ी सजा, सम्बंधित इलाके में इससे पूर्व हुई गुमशुदगी की घटनाओं की छानबीन के लिए विशेष टीम गठित करना, आरोपी परिवार द्वारा कब्जाई गई सरकारी भूमि को मुक्त करवाने और पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई है।

बिंदल ने प्रदेश सरकार को आगाह किया है कि यदि दोषियों को कड़ी सजा और मृतक के परिवार को उचित आर्थिक सहायता नहीं दी गई तो भाजपा पूरे प्रदेशभर में एक जनांदोलन खड़ा करेगी जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रदेश सरकार की होगी।

दरअसल पिछले कल चम्बा प्रशासन ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया था। इसके बाद भाजपा ने राज्यव्यापी प्रदर्शन का ऐलान कर दिया।
पुलिस द्वारा उन्हें चमेरा बांध पर रोक दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से गुस्साए जयराम ठाकुर और राजीव बिंदल सहित भाजपा के अन्य नेता धरने पर बैठ गए।

दूसरी तरफ राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार
विपक्ष पर इस मामले को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा बेवजह मामले को सियासी तुल देने में लगी हुई है। यह अपनी तरह का ऐसा पहला मामला है जिसमें सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बावजूद इसके विपक्ष धरने प्रदर्शन कर रहा है और चंबा में जाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने वहां पर आगजनी की और आरोपी के घर जला दिए। भाजपा की  एनआईए जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है। जयराम ठाकुर वहां जाकर एनआईए और सीबीआई की सीधी जांच मांग कर सकते हैं उसके लिए किसने रोका है। भाजपा 2024 के लोक सभा चुनाव के लिए इसको मुद्दा बना रही है। यदि भाजपा को राजनीति करनी है तो किसी और मुद्दे पर करे इस मामले में सियासी रोटी न सेकें।

बता दें कि मृतक मनोहर छह जून को लापता हुआ था। नौ जून को उसका शव नाले में पड़े एक बोरे के भीतर  मिला था। विशेष समुदाय के एक परिवार पर मनोहर को बड़ी बर्बरता से मौत के घाट उतारने का आरोप है। हत्यारों ने उसके शव के कई टुकड़े किये। मनोहर अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपित परिवार के पांच लोगों को गिरफतार किया है।

सोशल मीडिया में मृतक मनोहर बाकी तस्वीरें वायरल होने के बाद हिन्दू संगठन उग्र हो गए। गुस्साई भीड़ ने बीते वीरवार को आरोपियों के दो मकान को आग के हवाले कर दिया था। लोग पीड़ित परिवार के लिए न्याय हैं और आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे हैं। इस हत्याकांड को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को निशाने पर ले रहा है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मनोहर हत्याकांड की एनआईए जांच की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *