हिमाचल में अंधड़-बारिश की चेतावनी, एक हफ्ते बाद दस्तक देगा मानसून

शिमला, 17 जून। हिमाचल प्रदेश में प्री मानसून गतिविधियां शुरू होने वाली हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अंधड़ के साथ भारी बारिश हो सकती है। मैदानों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रोें में अगले दो दिन यानी 18 व 19 जून को बादल गरजेंगे, 30 से 40 साथ किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से आंधी चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 20 व 21 जून को भी बादलों के बरसने का अनुमान है। इस दौरान उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फ गिरने की भी सम्भावना जताई गई है। 

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में मानसून के 25 जून के आसपास दस्तक देने के आसार हैं, उससे पहले प्री मानसून बारिश होगी। 

मौसम विभाग की बारिश को लेकर चेतावनी के बावजूद बीते 24 घण्टों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहा। 

धर्मशाला को छोड़कर कहीं भी बारिश व बर्फबारी नहीं हुई। धर्मशाला में 02 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई है। राज्य में दो दिन से बारिश न होने से गर्मी बढ़ रही है।मैदानी इलाकों के लोगों के अलावा पहाड़ी क्षेत्र के लोग भी उमस का सामना कर रहे हैं। सिरमौर जिले का  धौलाकुंआ शनिवार को सबसे गर्म स्थल रहा, जहां अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शिमला में भी गर्मी का प्रकोप रहा, यहां का पारा एक डिग्री के उछाल के साथ 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। इसके अलावा हमीरपुर में अधिकतम तापमान 36.6, चम्बा में 35.8, कांगड़ा में 35.7, बिलासपुर में 35, सुंदरनगर में 34.6, भुंतर में 33.8, सोलन में 30.5, नारकंडा में 21 और कुफरी में 19.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *