करसोग। पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग में एक से 3 अक्टूबर, 2025 तक जिला स्तरीय अंडर-19 मेजर बॉयज़ टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
स्कूल प्रधानाचार्य यादेश गुप्ता ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में हॉकी, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, बैडमिंटन, जूडो, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग तथा वेटलिफ्टिंग जैसी विभिन्न खेल विधाओं का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन, आपसी सहयोग और प्रतिस्पर्धात्मक कौशल को प्रोत्साहित करेगा तथा उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक सिद्ध होगा।
टूर्नामेंट का शुभारंभ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर करसोग डॉ. गोपाल चौहान द्वारा किया जाएगा जबकि समापन समारोह में महेश राज, पूर्व प्रदेश कांग्रेस समिति सदस्य बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि विद्यालय परिवार ने इस ऐतिहासिक व भव्य आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।