मोदी सरकार में राष्ट्रीय स्वाभिमान और सांस्कृतिक चेतना के स्वर्णकाल में भारत: अनुराग सिंह ठाकुर

 

 

भारत न झुकेगा और न ही टूटेगा: अनुराग सिंह ठाकुर

आत्मनिर्भर भारत निर्माण में टेक्नोक्रेट युवा निभायेंगे बड़ी भूमिका: अनुराग सिंह ठाकुर

हिमाचल प्रदेश: पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आज आईआईटी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम “Rendezvous 25” में छात्रों व युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार में भारत राष्ट्रीय स्वाभिमान और सांस्कृतिक चेतना के स्वर्णकाल में प्रवेश कर गया है व मोदी जी के विजन के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत निर्माण में तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं की भूमिका अति महत्वपूर्ण रहने वाली है।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक आईआईटी दिल्ली जोकि इंजीनियरिंग में दूसरा सर्वोच्च संस्थान, अनुसंधान में तीसरा, प्रबंधन में चौथा और समग्र प्रदर्शन में चौथा स्थान रखने वाले संस्थान के छात्रों की अजेय ऊर्जा, स्थिरता, रचनात्मकता, नवाचार देखकर मैं आश्वस्त हूँ कि भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। हाल ही में मोदीजी ने एक बड़ी महत्वपूर्ण बात कही थी कि भारत को किसी देश पर निर्भर रहना मंजूर नहीं है और हम अपने दम पर आत्मनिर्भर बन कर दिखायेंगे। यह देश के अंदर और देश के बाहर उन लोगों के लोगों के लिए एक संदेश है जो इस बात से बेचैन हैं कि भारत झुक क्यों नहीं रहा है भारत टूट क्यों नहीं रहा है । मैं कहना चाहूँगा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत राष्ट्रीय स्वाभिमान और सांस्कृतिक चेतना के स्वर्णिम युग में प्रवेश कर चुका है और भारत को झुकाने का मंसूबा पालने वाले झक मारते रह जायेंगें क्योंकि  भारत न झुकेगा और न ही टूटेगा”

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ मोदी के विजन के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत निर्माण में तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं की भूमिका अति महत्वपूर्ण रहने वाली है। भारत में लगभग 123 यूनिकॉर्न हैं और इनमें से 27 यूनिकॉर्न की स्थापना IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों ने की है जोकि लगभग 1.43 लाख रोज़गार के अवसर प्रदान कर रहे हैं। इस तरह हमारे देश के युवा अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।अगर मैं भारत के सभी IIT की बात करूँ तो 6000 यूनिकॉर्न, 56 यूनिकॉर्न और तकरीबन 500 पेटेंट आपके ही नाम हैं मोदी सरकार भारत के युवाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। आज, भारत तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम होने का दावा करता है। हमारे युवा नवप्रवर्तकों के लिए एक समर्पित स्टार्ट-अप इंडिया पहल है जिसमें मान्यता, उदार कर प्रोत्साहन, पेटेंट सहायता और नियामकीय सुगमता शामिल है।
10,000 करोड़ रुपये का “फंड ऑफ फंड्स” और स्टार्टअप इंडिया सीड फंड, नवोदित उद्यमों के लिए 50 लाख रुपये तक के अनुदान के साथ, हजारों सपनों को पंख लगा रहे हैं।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “मोदी कुशल नेतृत्व में आज चाहे अर्थव्यवस्था हो, कूटनीति हो, या आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई हो, भारत हर मोर्चे पर आगे है और यही न्यू नॉर्मल है। अगर वर्तमान केंद्र सरकार ऐसी कर पा रही है तो उसके पीछे 140 करोड़ भारतवासियों की ताकत है। उसके पीछे आप युवाओं की शक्ति है। भारत पर कई निगाहें हैं…कुछ बाहर हैं तो कुछ अंदर हैं, कुछ अच्छे हैं तो कुछ बुरे भी हैं, लेकिन सबकी निगाहें भारत पर टिकी हैं। कुछ ऐसे भी देश हैं जो भारत के उदय से बेहद घबराए हुए हैं।वे ईर्ष्यालु नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में शामिल हमारी अत्यधिक नवोन्मेषी, मेहनती, ऊर्जावान और प्रेरित युवा शक्ति के विरोधी हैं। वे हमारी प्रगति को रोकना चाहते हैं और हमने जो कुछ भी हासिल किया है उसे नष्ट करना चाहते हैं।वैश्विक स्तर पर युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह की साजिशें चल रही हैं। हम सभी यह संकल्प लें कि हम भारत को एक विकसित और शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के अपने सपने से एकजुट हैं”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *