नोफल संस्था की पहल, आईजीएमसी से पीजीआई के लिए चलाई निशुल्क एंबुलेंस सेवा

शिमला, 19 जून। राजधानी शिमला स्थित सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी से पीजीआई रेफर होने वाले गंभीर मरीजों के लिए शुकुन की बात है। अब तीमारदारों को अपने मरीज को पीजीआई ले जाने के लिए एंबुलेंस के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। दरअसल आईजीएमसी से पीजीआई के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू हुई है। यह सेवा नोफल एक उम्मीद संस्था ने शुरू की है। राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने सोमवार को आईजीएमसी से एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर इस सेवा को शुरू किया। यह निशुल्क एंबुलेंस सेवा महीने में छह दिन शुरुआती तौर पर चलेगी और आगे जैसे-जैसे मरीज रहेंगे यह सेवा बढ़ाई जाएगी।

इस अवसर पर सांसद डॉ सिकंदर कुमार ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि नोफल संस्था ने आईजीएमसी से पीजीआई के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की है।इससे उन गंभीर मरीजों को लाभ मिलेगा जो पीजीआई अपने मरीज को ले जाने के लिए इधर-उधर भटकते थे।उन्होंने कहा कि  यही नहीं संस्था द्वारा कैंसर के गरीब मरीजो को दवाइयां   उपलब्ध करवाती है।

नोफल संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बताया कि आज से पीजीआई के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है यह सेवा महीने में 6 दिन चलेगी और गंभीर मरीजों को आईजीएमसी से पीजीआई ले जाएगी।उन्होंने कहा कि आज से एक नई शुरुआत की गई है। जिसमें कैंसर के मरीजों को 10 हजार रुपए की दवाई निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।

उनका कहना है कि उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान भी मरीजों व गरीब लोगों की सहायता की है और उन्हें खाना उपलब्ध करवाया है।

बता दें कि बीते साल सरकार ने आईजीएमसी से पीजीआई के लिए एचआरटीसी की ट्रैवलर सेवा शुरू की थी। लेकिन वह बीच में ही हाफ गई। जिससे मरीजों को पीजीआई जाने के लिए या तो टैक्सी करनी पड़ती थी जिसका खर्चा बहुत पड़ता था। लेकिन अब मरीजो को पीजीआई जाने में दिक्कत नही होगी संस्था द्वारा उन्हें निशुल्क एंबुलेंस सेवा मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *