सरकारी कार्यप्रणाली में आंकड़ों की सटीकता पर ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित

ऊना।  सरकारी कार्यप्रणाली में आंकड़ों की सटीकता, पारदर्शिता और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सांख्यिकी विभाग ने शुक्रवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया । इस कार्यशाला में मुख्य सचिव संजय गुप्ता और वित्त सचिव अभिषेक जैन ने शिमला से ऑनलाइन माध्यम से सहभागिता की। वित्त सचिव ने अपने संबोधन में बताया कि सरकारी योजनाओं और नीतियों के कुशल संचालन के लिए सटीक, अद्यतन और सुव्यवस्थित आंकड़े अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि सही आंकड़ों के आधार पर ही सरकार की नीतियां प्रभावी रूप से लागू हो सकती हैं और विकास योजनाओं के लाभ आमजन तक पहुंचाए जा सकते हैं।

इस दौरान उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने जिले में आंकड़ों की सटीकता को लेकर की जा रही पहल और सुधार उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी विभागों को आंकड़ों की नियमित अद्यतनता और समयबद्ध उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आंकड़ों के सही एकीकरण से नीति निर्माण और संसाधनों के प्रबंधन में पारदर्शिता और कार्यकुशलता दोनों बढ़ाने की दिशा में तत्परता से काम किया जा रहा है।

उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में आयोजित इस कार्यशाला में अनुसंधान अधिकारी अशोक कुमार, सहायक अनुसंधान अधिकारी ब्रजेश कुमार, सांख्यिकीय अन्वेषक रोहित राणा सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *