SHIMLA. रामपुर व निरमंड क्षेत्र को जोड़ने वाले वजीर बावड़ी पुल पर शनिवार दोपहर एक युवती रील बनाते समय अचानक संतुलन खो बैठी और सतलुज नदी में गिर गई। घटना के दौरान उसके साथ मौजूद दूसरी युवती ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद गुज्जर समुदाय के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना किसी देर के नदी में कूदकर साहसिक रेस्क्यू अभियान चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया गया है कि वह निरमंड क्षेत्र की निवासी है। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी ब्रो की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवती को खनेरी अस्पताल रामपुर में उपचार के लिए ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुरक्षित उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। स्थानीय लोगों की सतर्कता, गुज्जर समुदाय की बहादुरी और पुलिस की तत्परता से युवती की जान बच सकी। यह घटना संकट के समय समाजिक एकता और मानवता की मिसाल पेश करती है।