चंबा. चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कला एवं रंगोत्सव धूमधाम के साथ संपन्न हो गया। समापन अवसर पर चम्बा कढ़ाई में महारत हासिल पदम ललिता वकील ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जिन्होंने विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता और उप विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों के करीब 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान वोकल म्यूजिक सोलो प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला पहले, कुल्लू दूसरे व सोलन जिला तीसरे स्थान पर रहा। वोकल म्यूजिक फोक में किन्नौर जिला पहले, कुल्लू जिला पहले व चम्बा जिला तीसरे स्थान पर रहा। वहीं फोक नृत्य में जिला चम्बा ने पहला, किन्नौर ने दूसरा व कांगड़ा जिला ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर कला एवं रंगोत्सव उत्सव की चम्बा जिला कोऑर्डिनेटर राशि जंदरोटिया ने कहा कि बच्चों को कला में निपुण करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने वर्ष 2015 से कला उत्सव का शुभारम्भ किया गया था जिसमें नौवीं से बाहरवी तक के विद्यार्थी भाग लेते हैं। वहीं तीसरी से पाँचवी कक्षा और छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए रंगोंत्सव की शुरुआत की गई थी। इस बार राज्य स्तरीय कला एवं रंगोंत्सव की मेजबानी करने का जिला चम्बा को मौका मिला जिसमें प्रदेश की संस्कृति की झलक देखने को मिली।
उन्होंने कहा की इसका सफल आयोजन चम्बा में किया गया है जिसमें सभी का सहयोग रहा। इस दौरान प्रदेश भर से आए प्रतिभागियों ने विभिन्न स्पर्धाओं के दौरान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उनके अनुसार इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।