शिमला, 04 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन के बीच फल मंडियों में सेब की बिक्री के मुद्दे पर बागवानों की तल्खी पर राज्य सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश की मंडियों में सेब वजन यानी किलो के हिसाब से ही बिकेगा।
24 किलो पेटी की सेब पैकिंग को लेकर मंत्री ने कहा कि यूनिवर्सल ग्रेडिंग के अनुसार 24 किलो से अधिक सेब पेटियों में नहीं आता, क्योंकि इस प्रणाली से सेब की बिक्री का यह पहला वर्ष है। उन्होंने कहा कि अभी बागवान 24 किलो अथवा अधिक की पेटी के अलावा क्रेटों में भी सेब लेकर आ सकते हैं, जिसकी बिक्री किलो के हिसाब से ही की जाएगी।
बागवानी मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा सेब बिक्री की नई व्यवस्था का विरोध किया जा रहा है और भ्रांतियां फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार वजन के हिसाब से सेब बेचा जा रहा है तथा ऐसे में बागवानों में चिंताएं और उलझन है।
उन्होंने कहा कि मंडियों में सेब वजन के हिसाब से ही बिकेगा फिर चाहे बागवान पांच किलो की पैकिंग लेकर आते हैं या 24 किलो से अधिक। जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकार ने 24 किलो की सीलिंग लगाने का फैसला जनता के हित में देखते हुए किया था अगर इसमें संशोधन की जरूरत है तो सरकार उसके लिए तैयार है और अधिकारियों के साथ कल होने वाली बैठक में विचार विमर्श कर फैसला किया जाएगा ।