ऊना। जिला ऊना मुख्यालय के बीजेपी कार्यालय दीपकमल में आज बीजेपी हरौली मंडल की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने पत्रकारों से बात चित के दौरान कहा कि शांत प्रदेश हिमाचल आज कांग्रेस सरकार की विफल नीतियों व नाकामी के कारण अपराध व अप्रिय घटनाओं का दंश झेल रहा है। हिमाचल में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से मन आहत है व इन घटनाओं के पीड़ितों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं।
हिमाचल की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल हुई है, खासकर क़ानून व्यवस्था के धराशायी होने से राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
वहीं इस मौके पर हरौली विधानसभा क्षेत्र से सम्बन्ध रखने वाले बीजेपी नेता हो या विभिन्न मोर्चा व प्रकोष्ठको के अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।