हमीरपुर – डांग कवाली चौक पर दो प्रवासियों ने नशे की हालत में हुडदंग मचाया। नशे की हालत में दोनों ने आपस में मारपीट की। सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें काबू कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया। यहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना शनिवार सुबह करीब 11:00 बजे की है जब दो प्रवासी आपस में किसी बात में उलझ गए। इस दौरान उनमें मारपीट भी शुरू हुई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस स्टेशन में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को काबू करने का प्रयास किया लेकिन वह शांत नहीं हुए। इसके बाद पुलिस की गाड़ी में उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया