SHIMLA. उप परियोजना निदेशक आत्मा कृषि विभाग जिला कुल्लू प्रदीप ठाकुर ने जानकारी दी कि हिमाचल सरकार ने प्राकृतिक खेती की तकनीक से तैयार मक्की, गेहूँ, जौ और हल्दी का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया है।
जिला कुल्लू में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के किसानों से प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की की खरीद की जाएगी। मक्की की खरीद एक दिसम्बर से सिविल सप्लाई स्टोर कुल्लू और धामन में की जाएगी।
प्रदेश सरकार द्वारा इस बार मक्की के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 30 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति किलो किया गया है। इस प्रकार की पहल न केवल किसानों की आय बढ़ाएगी, बल्कि प्रदेश में प्राकृतिक खेती को एक नयी दिशा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
उन्होंने कहा कि इस बार मानसून सीजन मे भारी बारिश से मक्की की फसल को काफी नुकसान हुआ है, ऐसे में इस बार कुल अनुमानित 45.5 क्विंटल मक्की 37 किसार्ना से सिविल सप्लाई निगम के माध्यम से खरीदी जाएगी ।